गोरखपुर, अक्टूबर 17 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वाराणसी से गोरखपुर होते हुए सीधे नेपालगंज रोड स्टेशन तक ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इसका प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है। इसे मंजूरी मिल गई है और एनईआर जल्द ही शेड्यूल जारी करेगा। बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रूट का गेज परिवर्तन पूरा हो गया है। अमान परिवर्तन के साथ ही सीआरएस ने इस रूट पर ट्रेनों के संचलन को मंजूरी भी दे दी है। जल्द ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी-गोरखपुर-वाराणसी (15131/15132) और फिर गोरखपुर से बहराइच जाने वाली स्पेशल (05131/05132) की एक रेक कर वाराणसी-गोरखपुर-नेपालगंज एक्सप्रेस करने का प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है। बोर्ड से मंजूरी भी मिल गई है। बढ़नी और नौतनवा के बाद एनईआर में नेपाल सीमा से सटा तीसरा ऐसा स्टेशन होगा, जो...