नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग के बाद अफरातफरी मची गई। आग की सूचना मिलने पर लोकबंधु अस्पताल पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटनास्थल देखने के बाद बताया कि आग की सूचना पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए सभी मरीजों को वार्ड से हटा लिया। करीब 225 मरीजों को वार्ड से शिफ्ट किया गया है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में लगे रहे। किसी के जानमाल का नुकसान नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को लोकबंधु की भांति मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। मरीज व उनके तीमारदारों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। मौजूदा समय में पूरा अस्पताल खाली करा लिया गया है। डीएम विशाख जी...