हरदोई, जून 17 -- हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के नन्हे गांव निवासी प्रतिपाल 30 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव लखनऊ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पाया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में प्रतीत हुआ है कि प्रतिपाल नशे का आदी था। सोमवार की सुबह पेट्रोल पंप के पास उसका शव मिला था। वहीं रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने देखा जिससे उसके परिजनों को पता चला। दो घंटे बाद पहचान हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...