बहराइच, जुलाई 13 -- लखनऊ बाराबंकी रोड से आवागमन में रही आसानी भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी की ओर मोड़ा गया था बहराइच, संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को बाराबंकी में लोधेश्वर महादेवा मंदिर में भीड़ के चलते बहराइच से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रही। इससे सीतापुर हाईवे पर वाहनों का लोड बढ़ गया। भारी वाहनों के आवागमन को रोकने को लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस को जिम्मेदारी दी गई थी। रूट डायवर्जन किए जाने से श्रद्धालुओं को राहत रही। जाम का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि छोटे चौपहिया वाहनों और रोडवेज बसों के लिए रोक नहीं थी। यह व्यवस्था एक महीने के लिए लागू रहेगी। गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती की ओर से आने वाले सभी व्यावसायिक वाहनों को जिन्हें बाराबंकी या लखनऊ जाना था उन्हें टिकोरा मोड़ तिराहा से मुड़कर चहलारी घा...