लखनऊ, नवम्बर 17 -- लाभ कमाने के मामले में लखनऊ रोडवेज 1084 बसों के साथ प्रदेश भर में अव्वल है। दूसरे नंबर पर 1084बसों के साथ गाजियाबाद और तीसरे नंबर पर 305 बसों के साथ नोएडा रोडवेज है। यह लाभ वित्तीय वर्ष 2024-25 का है। लखनऊ रोडवेज ने इस अविध में 66.95 करोड़ का लाभ कमाया है। इस लाभ के साथ लखनऊ रोडवेज ने अधिकतम लाभ कमाने का रिकार्ड भी बनाया है। वर्ष 2023-24 में यह लाभ 24 करोड़ रुपये था। यह संभव हुआ है बसों को चलाने और सवारी बैठने को लेकर किए गए बदलाव है। अधिकारियों के अनुसार पहले रोडवेज की बसें निर्धारित बस स्टॉप से ही सवारी-बैठाती और उतारती थीं। लिहाजा, बीच में उतरने वाली सवारी निजी बसों में सफर करना पसंद करती थी। क्योंकि, निजी बसें यात्रियों की सुविधा के अनुसार बसों को रोक देती है। यह देखते हुए रोडवेज बसों को निर्देशित किया गया कि यदि बीच...