उरई, अक्टूबर 9 -- उरई। डकोर कोतवाली क्षेत्र केमुहम्मदाबाद बाद से लल्लूराम अहिरवार, देशपथ अहिरवार, राकेश वर्मा, अनिरुद्ध अहिरवार, राजा राम अहिरवार, रामस्वरूप अहिरवार, आदि सभी लोग लखनऊ रैली में गए थे रैली खत्म होने क वापस आ रही थे तभी अचानक से मोहम्मदाबाद निवासी राजा राम अहिरवार की अचानक से तबीयत खराब हुई और वहीं पर मौत हो गई। उनकी सूचना गांव से साथ में गए लल्लू राम अनुरोध अहिरवार आदि ने दी। इसके बाद घर में कोहराम मच गया राजाराम अहिरवार अपने पीछे दो लड़के और पत्नी को छोड़ गए। बड़ा लड़का रमेश दूसरा सुरेश अहिरवार है दोनों मजदूरी करते हैं। वही उरई से रफीउद्दीन व जावेद अख्तर को सूचना मिली तो उन्होंने अपने बड़े नेताओं को सूचना दी इसके बाद मिट्टी को एंबुलेंस से लाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...