उन्नाव, जून 19 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले की पुलिस लाइन को अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन (आईएसओ) का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। यह उपलब्धि न केवल जिले के पुलिस महकमे के लिए गर्व का विषय है, बल्कि इससे पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता, अनुशासन व आधुनिक कार्यप्रणाली को भी मान्यता मिली है। अब उन्नाव लखनऊ रेंज की पहली ऐसी पुलिस लाइन बन गई है, जिसे आईएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। पुलिस लाइन में आईएसओ मानकों के अनुरूप आवश्यक तमाम सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। पुलिस कर्मियों के लिए कैंटीन, स्वच्छ पेयजल, बैठने व प्रशिक्षण की समुचित व स्वच्छता व्यवस्था, आवासीय सुविधाएं, हेल्थ चेकअप, शिकायत निवारण प्रणाली जैसी अनेक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए परिसर में हरे-भरे पौधों का रोपण, अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा स...