कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर। लखनऊ मंडल में मेगा ब्लॉक के तय अवधि में मेंटीनेंस का काम पूरा नहीं हो सका। इस वजह से कानपुर सेंट्रल से लेकर लखनऊ तक 18 ट्रेनें फंसीं रही। कई ट्रेनों को ऐन मौके पर रूट बदलकर दूसरे रास्ते से चलाना पड़ा। बुधवार की रात से गुरुवार सुबह तक इसका असर रहा। रेलवे अधिकारी अब इसकी जांच करेंगे कि ब्लॉक अवधि में किस चूक से काम पूरा न हो सका। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने बुधवार को कानपुर-लखनऊ रेल खंड पर आठ घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया था। यह ब्लॉक सुबह 09:25 से शाम 05:25 बजे तक अमौसी-मानक नगर स्टेशन और जैतीपुर-हरौनी सेक्शन के बीच था। ब्लॉक के दौरान लेवल क्रॉसिंग संख्या एलसी-05/सी और 06/सी के निकट आरसीसी बॉक्स पुशिंग, डीएन लाइन शिफ्टिंग व अन्य इंजीनियरिंग कार्य किए जाने थे। काम देर तक चला, जिस वजह से ट्रेनों को पहले रोक-रो...