हरदोई, दिसम्बर 1 -- सुरसा। थाना क्षेत्र के कराही गांव निवासी बिपिन कुमार उर्फ़ टिन्चू की रविवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि अपने गांव से पैदल पचकोहरा जा रहा था। तभी लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े भाई सत्यपाल ने बताया कि गांव में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...