लखनऊ, सितम्बर 30 -- स्वच्छ भारत मिशन को नई गति देने और छोटे नगर निकायों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की "स्वच्छ शहर जोड़ी पहल" के तहत लखनऊ नगर निगम और उन्नाव की नगर पंचायत रसूलाबाद ने मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत लखनऊ नगर निगम अब रसूलाबाद को स्वच्छता व्यवस्था सुधारने में मार्गदर्शन और सहयोग देगा। एमओयू के तहत लखनऊ नगर निगम डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह, सड़क की सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कूड़ा निस्तारण, सीवर और पेयजल प्रबंधन में रसूलाबाद की मदद करेगा। नगर निगम की टीम अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करेगी और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराएगी। मंगलवार को लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, मंडल कार्यक्रम प्रबंधक प्रियंका यादव और रसूलाबाद नगर पंचायत क...