लखनऊ, मार्च 3 -- लखनऊ मेल में सफर कर रहे सपा विधायक का बैग चोरों ने पार कर दिया। सरधाना से विधायक अतुल प्रधान ने चारबाग जीआरपी में तहरीर दी है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर बैग बरामद करने का आग्रह भी किया है। मामला दो मार्च का है। जहां विधायक हापुड़ से ट्रेन नंबर 12230 से लखनऊ आ रहे थे। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों तक में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है। लखनऊ मेल जैसी वीआईपी ट्रेनों की एसी बोगियों तक में चोरों का बोलबाला है। हालिया मामला सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान का है, जिनका बैग लखनऊ मेल की फर्स्ट एसी से चोरी हो गया है। विधायक अतुल प्रधान ने बताया कि वह बीते दो मार्च को वीआईपी ट्रेन 12230 लखनऊ मेल की फर्स्ट एसी बोगी एच-1 की सीट संख्या ए-4 से यात्रा कर रहे थे। वह हापुड़ से लखनऊ आने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। उन्होंने बताया क...