झांसी, फरवरी 23 -- झांसी,संवाददाता खेल विभाग उ प्र व उप्र हॉकी समन्वय से मेजर ध्यानचन्द स्पोट्र्स स्टेडियम झॉसी पर दिनांक पांचवे दिन राज्य समन्वय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता मैच खेले गए। मेजर ध्यानचन्द स्पोट्र्स स्टेडियम पर खेले गए मैच में मुख्य अतिथि-निशा मिश्रा सेवानिवृत्त क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रही। विशिष्ठ अतिथि सुबोध खाण्डेकर सचिव झॉसी हॉकी रहे। अतिथियों को प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने बुके भेट किया। मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में आज रविवार को सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में सात मैच खेले गए। जिसमें सभी टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा और देखने वालों में जोरदार उत्साह रहा। खेले गए मैच में सहारनपुर बनाम प्रयागराज में सहारनपुर 3 गोल किए और जीत गई। जबकि प्रयागराज कोई गोल नहीं कर सकी। अलीगढ़ आजमगढ़ का मैच ड्रा हो गया। प्रतियोगिता के...