नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में अवैध घुसपैठियों पर तबाड़तोड़ ऐक्शन जारी है। छापेमारी कर अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या पर बड़ी कार्रवाई जा रही है। सफाईकर्मी बनकर शहर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान के लिए महापौर सुषमा खर्कवाल उनकी बस्तियों में पहुंच गईं। बहादुरपुर इलाके में महापौर सुषमा खर्कवाल नगर निगम और ईटीएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचीं तो हड़कम्प मच गया। गुडंबा थाना क्षेत्र के शंकरपुरवा प्रथम वार्ड स्थित बहादुरपुर में महापौर का काफिला देखते ही आधा दर्जन से अधिक महिलाएं झुग्गियों से निकलकर इधर-उधर भागती नजर आईं, जबकि कई युवक भी मौके से फरार हो गए। टीम की ओर से जब वहां मौजूद लोगों से आधार कार्ड, एनआरसी प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज मांगे गए, तो कई पहचान पत्र नहीं दिखा सके। इसके बाद तत्काल कार्रवाई के आ...