नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल ने निर्देश दिए हैं कि लखनऊ मेट्रो रेल विस्तार परियोजना को शुरू करने की सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री एकता मॉल और श्रमजीवी महिला छात्रावास निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। मुख्य सचिव गुरुवार करे प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) की बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि लखनऊ मेट्रो के कॉरिडोर-वन बी (चारबाग से वसंत कुंज) के निर्माण कार्य शुरू करने की सभी औपचारिकताएं अत्यंत त्वरित गति से पूरी कराई जाए। सभी निर्माणाधीन मेट्रो परियोजनाओं में अधिकतम गति से काम कराते हुए इन्हें निर्धारित समय से पहले पूरा करने के हरसंभव प्रयास किए जाएं। बैठक में बताया गया कि लखनऊ मेट्रो विस्तार के लिए लोक निर्माण विभाग से एनओसी प्राप्त हो चुकी ...