लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ मेट्रो रेल को विशेष सुख सुविधा के दायरे में अधिसूचित कर दिया गया है। यह निर्णय शुक्रवार को हुई लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बोर्ड बैठक में लिया गया। अब आने वाले समय में मेट्रो रूट के इर्द गिर्द होने वाले निर्माण से पहले मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए सुख सुविधा शुल्क लेने का रास्ता साफ हो गया है। एलडीए के अध्यक्ष और मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में पारिजात सभागार में हुई प्राधिकरण बोर्ड की 186वीं बैठक में विकास एवं जनहित के ऐसे कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। शासन से अनुमोदन प्राप्त होते ही इन्हें लागू कर दिया जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सुख सुविधा के दायरे में लाने के लिए अनुरोध किया था। इससे मेट्रो रूट पर बनने वाले भवनों के मानचित्रों पर विशेष सुख-सु...