प्रमुख संवाददाता, मई 22 -- Lucknow Metro Expansion: यूपी की राजधानी लखनऊ में मेट्रो को नई रफ्तार मिलने जा रही है। ंरं दावा है कि पांच साल में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर चारबाग से वसंतकुंज तक होगा। कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे। इस महीने के पहले हफ्ते में दिल्ली में केंद्रीय वित्त सचिव की अध्यक्षता में पीआईबी की बैठक हुई थी, जिसमें संबंधित कई विभागों के प्रतिनिधि शामिल थे। इसी बैठक में संस्तुति दी गई। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की डीपीआर को मार्च 2024 में राज्य सरकार की अनुशंसा मिली थी। नौ जुलाई को नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने इसे संस्तुति दी थी। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किमी होगी, जिसमें एलिवेटेड सेक्शन 4.286 किलोमीटर तथा भूमिगत सेक्शन 6.879 किलोमीटर का होगा। यह भी पढ़ें- लखनऊ में बड़े एक्शन क...