लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ मेट्रो के विस्तार से राजधानी के व्यापार संगठनो ने स्वागत किया है। यहियागंज के व्यापारियों ने ढोल-नगाड़े के साथ जूलुस निकाला और मिठाई बांटी। इस दौरान पटाखा कारोबारी सतीश मिश्रा सहित अन्य व्यापारी शामिल थे। वहीं उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि लखनऊ मेट्रो जिन व्यापारिक क्षेत्रों में लाया जा रहा है। वहां का कारोबार बहुत बढ़ेगा। 11 किलोमीटर रूट में अमीनाबाद, चौक, यहियागंज, पांडेयगंज, केजीएमयू, इमामबाड़ा, रूमी गेट स्टेशन होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...