लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, जुलाई 3 -- लखनऊ में एलडीए की योजनाओं में जमीन खरीदना महंगा हो सकता है। खासकर उन योजनाओं में जहां जमीन की कीमतें अभी कम हैं। जिले में एक अगस्त से लागू हो रहे नए डीएम सर्किल रेट के बाद एलडीए भी अपनी योजनाओं में जमीन कीमतें बढ़ने पर विचार कर रहा है। जिन कॉलोनियों को अभी नगर निगम को हैंडओवर नहीं किया गया है, और जमीन के रेट कम हैं वहां दाम बढ़ाए जाएंगे। वहीं, हैंडओवर कॉलोनियों में नए डीएम सर्किल रेट के अनुसार ही बढ़ी दरें लागू होंगी। वहीं एलडीए फ्लैट की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगा। इनकी कीमतें पहले से ही कम की गई हैं। केवल उस योजना में जमीन की कीमत बोर्ड से मंजूरी के बाद बढ़ाई जाएगी जहां का रेट अभी कम है। बसंत कुंज योजना में जमीन की कीमत बढ़ाई जा सकती है। यहां की कीमत अन्य जगहों की तुलना में कम है। कितनी बढ़ाई जाए...