लखनऊ, मई 19 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी से मुलाकात की। सीएम ने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए फोटो शेयर की तो वहीं, भारतीय गेंदबाज ने भी इस मुलाकात को लेकर अच्छा बताया। दरअसल आज राजधानी लखनऊ में लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आईपीएल मैच के सिलसिले में राजधानी में हैं। इस मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, "भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।" मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर शमी के साथ तस्वीर भी शेयर की। वहीं, मोहम्मद शमी ने भी तस्वीर शेयर करते हुए इस मुलाकात की जानकारी दी। शमी ने एक्स पर लिखा," आज मुझे उत्तर प्रदेश के ...