लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ के बीकेटी (बख्शी का तालाब) से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने महिंगवा थाने के दरोगा धीरेंद्र राय और सिपाही पप्पू कुशवाहा पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। गुरुवार शाम को विधायक अपने समर्थकों के साथ सीधे थाने पहुँच गए और धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि दरोगा धीरेंद्र राय ने उनके एक कार्यकर्ता अजय की बाइक, जिसके कागजात पूरे थे, सीज कर दी। विधायक का दावा है कि वसूली के चक्कर में एक हफ्ते तक बाइक के कागज कोर्ट नहीं भेजे गए, जिससे कार्यकर्ता परेशान हो रहा है। विधायक ने दूसरा आरोप लगाया कि पहाड़पुर के एक व्यक्ति, गनेश, का चोरी हुआ मोबाइल बरामद होने के बाद उसे वापस देने के लिए सिपाही पप्पू कुशवाहा द्वारा दो हजार रुपये मांगे जा रहे थे। जब विधायक ने इस मामले में दरोगा धीरेंद्र राय से बात की, तो दरोगा न...