लखनऊ, जनवरी 4 -- लखनऊ में प्रस्तावित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का विकास दो हिस्सों में होगा। यह परियोजना प्रदेश की आर्थिक दिशा को नई गति देने के साथ ही यूपी को वैश्विक टेक मानचित्र पर एक मजबूत पहचान दिलाने का काम भी करेगी। लखनऊ की एआई सिटी के लगभग 60 प्रतिशत क्षेत्र को कोर जोन के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां एआई इनोवेशन सेंटर, टेक पार्क व रिसर्च सुविधाएं होंगी। शेष 40 प्रतिशत क्षेत्र में आवासीय, व्यवसायिक व सामाजिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। राज्य सरकार प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए आईटी-आईटीईएस एआई सेक्टर को ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित व स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में लखनऊ में एआई सिटी को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर विकसित किया जाएगा, जिससे निजी निवेश व सरकारी सहयोग ...