नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- लखनऊ में एलडीए की बोर्ड बैठक में सात नई टाउनशिप की डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है। लगभग 385 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित निजी डेवपलर्स की इन टाउनशिप से राजधानी में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इससे शहर के नियोजित विकास को गति मिलेगी। साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिलेंगे। इंसके अलावा कई और अहम फैसले हुए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को बोर्ड की 186वीं बैठक के बाद एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति-2023 के अन्तर्गत मोहनलालगंज व सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र में सात नई टाउनशिप के लिए निजी डेवलपर्स को लाइसेंस दिए गए थे। इनमें मेसर्स दुर्गा ग्रीन्स इन्फ्राटेक, मेसर्स बाबा इन्फ्रा डेवलपर्स, मेसर्स अविचल इन्फा ब...