लखनऊ, अगस्त 12 -- शहर में सोमवार को सुबह शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शाम तक चला। खासतौर पर ट्रांसगोमती के इलाकों में खूब बारिश हुई। अलीगंज में शाम 5:30 बजे तक 47.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं, आशियाना और एयरपोर्ट की ओर बारिश कम हुई। एयरपोर्ट पर 3.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने शहर के छह स्थानों पर रेनगेज लगाए हैं। इनमें गोमती नगर और इन्दिरा नगर जैसी बड़ी कालोनियां शामिल नहीं हैं। सोमवार को इन इलाकों में ज्यादा बारिश हुई। गोमती नगर में सुबह 10 बजे बारिश शुरू हो गई। इन्दिरा नगर और आसपास के इलाकों में 11 बजे के बाद तेज बारिश हुई जो बाद में बूंदाबांदी में बदल गई। दिन में 3:00 बजे के करीब इन इलाकों में मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई। इस बारिश का दायरा ट्रांसगोमती के अलावा हजरतगंज से लेकर छावनी तक रहा। वर्षा का यह सिलसिला शाम साढ़े ...