लखनऊ, नवम्बर 7 -- दिल्ली के नजदीकी एयरपोर्ट होने से यहां रही ज्यादा दिक्कत दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी समस्या के कारण उड़ान नहीं भर सके विमान लखनऊ प्रमुख संवाददाता दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार की शाम से शुरू हुई तकनीकी समस्या का असर लखनऊ पर ज्यादा पड़ा। दिल्ली से नजदीक एयरपोर्ट लखनऊ, अमृतसर, जयपुर, उदयपुर में भी वही समस्या रही। नतीजतन यहां स्थिति यह हो गई कि फ्लाइटों में यात्रियों की बोर्डिंग हो गई पर जहाज जहां तहां एप्रन में रुके रहे। एक यात्री ने तो झल्लाहट में यहां तक कहा कि हमें बंधक क्यों बनाया गया है, कुछ बताया क्यों नहीं जा रहा। यह समस्या ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में आई थी। एएमएसएस से फ्लाइट का रूट, मौसम की जानकारी एटीसी की स्क्रीन पर पहुंचती है। इस सिस्टम के ठप हो जाने से फ्लाइट का नम्बर एटीसी की स्क्रीन पर यहां भी नहीं आ रहा था...