लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने व सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से देशभर के संभागीय निरीक्षक (आरआई) 28 व 29 जून को लखनऊ में जुटेंगे। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट टेक्निकल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं ट्रांसपोर्ट रीजनल इंस्पेक्टर्स सर्विस एसोसिएशन संयुक्त रूप से दो दिवसीय कार्यक्रम गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कर रहा है। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार व विष्णु कुमार ने बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य रोड सेफ्ट को बेहतर बनाना है। इसके तहत उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विहार, पश्चिम बंगाल सहित देशभर से आरआई व एमवीआई पहुंचेंगे। अन्य राज्यों में सड़क सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए क्या तरीके अपनाए जा रहे हैं, इन पर चर्चा होगी। कार्...