लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- लखीमपुर, संवाददाता। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित 53वीं मण्डल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 27 और 28 नवम्बर को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, निकट सिटी स्टेशन लखनऊ में किया जाएगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने प्रदर्शनी स्थल घोषित करते हुए बताया कि इस आयोजन में लखनऊ मण्डल के छह जिले लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली के चयनित छात्र-छात्राएं और शिक्षक भाग लेंगे। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष की प्रदर्शनी का मुख्य विषय विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत का(एस.टी.ई.एम.) निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रतिभागी सात उपविषयों चिरस्थाई कृषि, कचरा प्रबंधन व प्लास्टिक के विकल्प, हरित ऊर्जा, उभ...