लखनऊ, जुलाई 31 -- मानसून की गतिविधियां लखनऊ और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में कम रहीं। नतीजतन लखनऊ में सामान्य से 26 फीसदी कम वर्षा अब तक दर्ज की गई है। मौसम मुख्यालय ने अगस्त के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार इस माह लखनऊ और आसपास के जिलों में जहां बारिश कम हुई है, वहां सामान्य से ज्यादा होगी। इसके बावजूद पूर्वी यूपी में बारिश का सिलसिला सामान्य रहने का पूर्वानुमान है। इनमें देवरिया, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर आदि जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के पूर्वार्द्ध में जून-जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। पश्चिम के जिलों में 385.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह 21 फीसदी कम 304.6 मिमी रही। प्रदेश में कुल औसत वर्षा 356.6 मिमी रही जो छह फीसदी कम, लगभग सामान्य है। मानसू...