लखनऊ, अगस्त 13 -- शहरी क्षेत्र में मलिन बस्तियों के लोगों की सेहत में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्त्रियों की बड़े पैमाने पर भर्ती करेगा। जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लखनऊ में कुल 1185 पद हैं। लगभग 949 आशा कार्यकर्त्री काम कर रही हैं। अब 236 आशा की भर्ती राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत की जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। आवेदन का प्रारूप तैयार कर नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...