बदायूं, अप्रैल 20 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष मुन्नालाल शाक्य के आवास पर हुई। जिसमें 21 अप्रैल को इको गार्डन लखनऊ में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन की सफलता की रणनीति तैयार की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले से बड़ी संख्या में शिक्षक लखनऊ जाएंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 21 अप्रैल को जनपद से माध्यमिक शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी सेवा सुरक्षा की धारा 21 की पुनर्स्थापना की मांग को लेकर लखनऊ के इको गार्डन में धरना प्रदर्शन करेंगे। धारा 21, 12 व 18 को शिक्षा सेवा आयोग में समाविष्ट कराने की मांग भी की जाएगी। धरना के बाद विधानसभा के लिए शिक्षक कूच करेंगे। जिला मंत्री अनिल पंवार ने कहा कि 17 अप्रैल को एकजुट के प्रतिनिधिमंडल के साथ माध्यमिक शिक्षा सचिव चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में इस मुद्दे पर वार्ता हुई। वार्ता ...