लखनऊ, मई 15 -- नगर निगम लखनऊ ने बुधवार को ग्राम दसौली, तहसील बक्शी का तालाब स्थित कीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। कार्रवाई में 0.291 हेक्टेयर भूमि पर से अवैध निर्माण हटाए गए, जिसकी बाजार कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। कार्रवाई अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई, जिसमें नगर निगम के अधिकारी, तहसीलदार और पुलिस बल शामिल रहे। जेसीबी मशीन से अस्थायी बाउंड्री और अन्य निर्माण ध्वस्त किए गए। विरोध के बावजूद पुलिस और प्रशासन की सूझबूझ से कार्रवाई शांतिपूर्ण रही। नगर निगम ने साफ किया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...