लखनऊ, जुलाई 25 -- डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर के लखनऊ, चित्रकूट व झांसी नोड में निवेशकों के लिए जमीन की दरें तय हो गई हैं। लखनऊ में यह रेट सबसे ज्यादा 1716 रुपये प्रति वर्गमीटर तय किया गया है। चित्रकूट में 631 रुपये प्रति वर्ग मीटर व झांसी में 529 रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर से जमीन मिल सकेगी। लखनऊ नोड में अब निवेशकों के लिए 167.86623 हेक्टेयर जमीन है। यहां उपलब्ध 117 वर्गमीटर जमीन पर ही रक्षा कंपनियां अपनी परियोजनाएं लगा सकती हैं। झांसी में कुल 1087.03110 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध है लेकिन यहां लगभग 760 हेक्टयर जमीन ही निवेशकों को बेची जाएगी। इसी तरह चित्रकूट के प्रथम चरण के लिए 102 हेक्टेयर जमीन है। इसमें केवल 70 प्रतिशत जमीन ही उद्यमियों के लिए उपलब्ध है। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में सभी भूखंडों को 1.2 हेक्टेयर से अधिक बड़े प्लाट में विभाजित किया...