नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- India vs South Africa:लखनऊ इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर अपराह्न 03 :00 बजे से मैच समाप्ति तक बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन सहित सामान्य यातायात शहीद पथ होकर सुल्तानपुर, कानपुर और रायबरेली रोड नहीं जा सकेंगे। इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। - कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर, रायबरेली और कानपुर रोड जाने वाले वाहन कमता तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा अथवा इन्दिरानहर चौराहा से होते हुए किसान पथ होकर जाएंगे। उधर से आने वाले वाहन भी यही रूट पकड़ेंगे। -सुल्तानपुर आदि मार्ग से आने वाली व जाने वाली बसें और बड़े वाहन कबीरपुर तिराहे से किसानपथ ...