लखनऊ, फरवरी 15 -- भर्ती दौड़ में नौ अभ्यर्थी घायल हुए, एक के पैर में फ्रैक्चर हुआ 94 अभ्यर्थी फेल हुए सिपाही भर्ती परीक्षा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सिपाही भर्ती के लिए चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में लखनऊ की 35 वीं वाहिनी पीएसी में शनिवार को 1051 अभ्यर्थियों में 987 अभ्यर्थी शामिल हुए। 895 अभ्यर्थी पास हुए जबकि 94 फेल हो गए। दौड़ के दौरान नौ अभ्यर्थी चोटिल हो गए। इनमें एक अभ्यर्थी के पैर में फ्रैक्चर हो गया। शामिल अभ्यर्थियों में एक अभ्यर्थी पहले की तारीख में शामिल नहीं हो सका था, उसने भी शनिवार को परीक्षा दी। करीब सात बजे अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू कराई गई। परीक्षा में उस समय थोड़ा व्यवधान हुआ जब नौ अभ्यर्थी चोटिल हो गए। इनकी स्थिति सामान्य है। शारीरिक दक्षता परीक्षा का शनिवार को छठा दिन था। पूरे प्रदेश में यह परीक्षा पीएसी की 12 वाहिनि...