लखनऊ, फरवरी 17 -- -77 अभ्यर्थी फेल हुए, 59 फेल हुए सिपाही भर्ती परीक्षा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सिपाही भर्ती के लिए चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में लखनऊ की 35 वीं वाहिनी पीएसी में सोमवार को 1062 अभ्यर्थियों में 1003 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें 926 अभ्यर्थी पास हुए जबकि 77 फेल हो गए। दौड़ के दौरान 11 अभ्यर्थी चोटिल हो गए। शामिल अभ्यर्थियों में 12 अभ्यर्थी पहले की तारीख में शामिल नहीं हो सके थे, इन लोगों ने भी सोमवार को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा दी। शारीरिक दक्षता परीक्षा का सोमवार को आठवां दिन था। पूरे प्रदेश में यह परीक्षा पीएसी की 12 वाहिनियों में कराई जा रही है। सोमवार को 59 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। मंगलवार को सुबह छह बजे अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इस दिन भी पहले की तारीखों में छूटे हुए कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए बुलाया गया...