लखनऊ, फरवरी 16 -- लेसा 10 हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ सोमवार से तीन दिनों तक मेगा डिस्कनेक्शन अभियान चलाएगा। अहिबरनपुर, पुरनिया, अलीगंज सहित कई इलाकों में बकाये पर कनेक्शन काटे जाएंगे। लेसा ने राजधानी के सभी ऐसे बकाएदारों की लिस्ट तैयार करवाई है, जो बिजली तो खूब खर्च करते हैं, लेकिन समय से बिल जमा नहीं करते। अगर जमा किया तो आधे से भी कम। ऐसे बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। डालीगंज डिवीजन के एक्सईएन एसके वर्मा ने बताया कि दस हजार रुपये से ज्यादा किसी का भी बिल बाकी है तो उसके कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या करीब तीन हजार है। इन पर 10 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक बकाया है। उन्होंने बताया कि ओटीएस योजना का तृतीय चरण 28 फरवरी तक चल रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं से अपील है कि योजना का...