लखनऊ, नवम्बर 14 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की छापेमारी में लखनऊ की 10 नामी ब्रांडेड मिठाइयों की दुकानों में कई गड़बड़ियां मिलीं। मधुरिमा की रसोई में गंदगी मिली। राधेलाल क्लासिक के यहां मिली मिठाई कहीं बाहर की थी, उन्होंने केवल अपनी मुहर लगा रखी थी। कई नामचीन मिठाई की दुकानों में बिक रहीं मिठाइयां और खाद्य पदार्थ घटिया निकले। इनमें से कुछ ऐसे थे जो बिक्री के लायक नहीं थे। एफएसडीए की दूसरे जिलों से आईं टीमों ने ऐसी 595 किलो मिठाइयां नष्ट करा दी हैं, जिनकी कीमत 6.17 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही 36.64 कुंतल मिठाइयां और खाद्य सामग्री सीज की गई है। कुल 21 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। बड़े ब्रांड के नाम पर महंगी मिठाइयां और खाद्य सामग्री बेच रहे प्रतिष्ठानों की असल हकीकत जानने के लिए बुधवार को एफएसडीए आयुक्त ने दूसरे जिलों में...