लखनऊ, दिसम्बर 16 -- इकाना स्टेडियम में बुधवाार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शक टिकट की हार्ड कॉपी दिखाकर ही प्रवेश पा सकेंगे । मोबाइल फोन पर टिकट दिखाने वालों को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार टिकट अधिकृत स्थान से ही खरीदें। स्कैन किए गए टिकट (नकली टिकट) पाए जाने पर क्रेता और विक्रेता दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। स्टेडियम में मैच प्रारंभ होने से तीन घंटे पहले प्रवेश मिल सकेगा। मैच की दूसरी पारी के मध्यांतर तक ही दर्शक स्टेडियम में जा सकेंगे। एक बार स्टेडियम से निकलने पर दोबारा प्रवेश नहीं कर सकेंगे। स्टेडियम में सिक्का, ईयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...