रामपुर, जनवरी 12 -- सिविल लाइंस क्षेत्र के आदर्श कालोनी निवासी दीपक बिष्ट पुत्र राजू सिंह बिष्ट लखनऊ में नौकरी करते थे। शनिवार देर रात वह अपने दोस्तों के साथ से कार से जा रहे थे। लखनऊ में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में सवार चारों दोस्त घायल हो गए। दीपक ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे थे। उनके अधिक चोट आई। पुलिस सभी घायलों को अस्पताल ले गई, जहां दीपक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रात में ही लखनऊ चले गए। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। देर रात शव लेकर परिजन पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...