लखीमपुरखीरी, जून 28 -- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गोला के डिपो कर्मचारियों समेत दो परिचालकों को भी सम्मानित किया गया। यह समारोह लखनऊ में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद थे। लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी और सेवा प्रबंधक हरदोई क्षेत्र रमेश कुमार की उपस्थिति में परिवहन निगम के विभिन्न डिपो से चयनित कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोला रोडवेज डिपो से परिचालक संजीव त्रिवेदी और अनुराग अवस्थी को यात्रियों के साथ अनुशासित व्यवहार, समयपालन और ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, सहायक विद्युतकार रविन्द्र कुमार और संजीव को डिपो में तकनीकी सेवाओं को सतत एवं कुशलतापूर्वक बनाए रखने के लिए सम्मान मिला। कार्यक्रम में ए...