नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दोस्तों संग शराब के नशे में जा रहे नाबालिग ने 140 की स्पीड़ से कार दौड़ाकर बाइक सवार को इतनी तेज ठोकर मारी कि वह सात फिट उछलकर कार की बोनट पर गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद कार चालक ने दो स्कूटी सवारों को भी टक्कर मार दी। इलाज के बाद पीड़ित ने नाबालिग कार चालक व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू की है। गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर- 4 निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात को वह बाइक से घर जा रहे थे। तभी रास्ते में पीछे से एक कार करीब 130/140 की गति से आई और उनको जोरदार ठोकर मार दी। आरोप है कि कार की टक्कर इतनी तेज थी, कि वह 6-7 फिट ऊपर उछलकर कार की बोनट पर जा गिरे और बेहोश हो गए। इसके बाद कार ने दो अन्य स्कूटी सवारों को टक्कर मारने के बाद वहीं पर खड़ी ह...