नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- लखनऊ में अहिमामऊ चौराहे के पास एक प्राचीन मंदिर में सोमवार दोपहर मानस बनकर मोहम्मद रईस एक हिंदू युवती से शादी करने पहुंच गया। मंदिर में पुजारी से बातचीत की। शादी कराने से पहले पुजारी ने दोनों से पूछताछ शुरू की। रईस की बोलचाल में उर्दू शब्दों का प्रयोग अधिक था। शक होने पर पुजारी ने गोत्र पूछा तो वह मुंह ताकने लगा। पुजारी ने घटना की जानकारी हिंदू संगठन और आरएसएस के लोगों को दी। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। पुलिस पहुंची और रईस को थाने ले गई। देर शाम तक चली पूछताछ के बाद युवती के परिवारीजन पहुंचे। पुलिस ने युवती के परिवारीजनों की तहरीर पर रईस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। पुजारी के मुताबिक दोपहर में युवक और युवती मंदिर पहुंचे। युवती की मांग में सिंदूर भरा था। युवक ने बताया कि वह बाराबंकी का रहने वाला म...