लखनऊ, अक्टूबर 14 -- राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हादसा हो गया। गोसाईंगंज इलाके में बोरी में पटाखे भरकर निकाह में आतिशबाजी करने जा रहे जीजा-साले की बाइक सड़क किनारे खड़ी गाय से टकरा गई। इससे बोरी गिर गई और भयानक विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि जीजा-साले के चीथड़े उड़ गए और गाय की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इसकी भनक दोनों को लगी तो कार्रवाई से बचकर दोनों पटाखे बोरी में भरकर भागे थे। पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक और बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किए। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। हादसे में गोसाईंगंज कस्बे के मतान टोला वार्ड निवासी मो. अहमद (35) और उसके साले सुहैल (25) की मौत हुई है। सुहैल हरदोई जनपद के अतरौली क्षेत्र में जलगांव का रहने वाला था। ...