लखनऊ, मार्च 3 -- हाईवे किनारे खड़े होने वाले वाहन परिवहन विभाग के लिए चिंता का सबब बन गए हैं। पिछले 22 से 28 फरवरी तक लखनऊ के विभिन्न हाईवे पर खड़े 227 वाहनों का चालान किया गया है। वहीं, दूसरी ओर एनएचएआई को निर्देशित किया गया है कि अयोध्या रोड, सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड और सीतापुर रोड पर खड़े होने वाले ऐसे वाहनों की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग की जाए। कोई भी वाहन खड़ा मिले तो उसको तुरंत हटवाएं। पेट्रोलिंग गाड़ियां अगर कम हो तो नई खरीद की जाएं। परिवहन विभाग के निर्देश पर लखनऊ के विभिन्न हाईवे पर अभियान चलाया, लेकिन लखनऊ में एआरटीओ प्रवर्तन नहीं होने के कारण अभियान प्रभावित हो रहे हैं। चार पीटीओ में से दो की तैनाती मुख्यालय में है। ऐसे में दो पीटीओ के ऊपर पूरे शहर की जिम्मेदारी आ गई है। इन दोनों अफसरों ने एक सप्ताह में 227 वाहनो...