लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के पूर्व राजधानी लखनऊ देशभक्ति और स्वच्छता के रंग में रंगी रही। नगर निगम की ओर से 13 अगस्त को विभिन्न वार्डों और स्कूलों में हर घर तिरंगा और बंधन स्वच्छता का अभियानों के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें बच्चों और नागरिकों ने तिरंगा रैली, स्वच्छता रैली, झंडा निर्माण और शपथ ग्रहण के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और साफ-सफाई का संदेश फैलाया। कार्यक्रमों की शुरुआत आरएलबी स्कूल, सेक्टर-14 से हुई जहां 180 से अधिक छात्रों को कचरा पृथक्करण और स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने इंटरैक्टिव गतिविधियों के जरिए स्वच्छ लखनऊ का संकल्प लिया और तिरंगे के महत्व को समझते हुए युवा एंबेसडर बनने का वादा किया। राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के जेके कॉन्वेंट स्कूल में 'फ्लैग मेकिंग एक्टिवि...