लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ में हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए एक और सराहनीय पहल वन विभाग शुरू करने जा रहा है। नौ जुलाई को संपन्न हुए पौधारोपण अभियान के बाद युवा और शक्ति वन की स्थापना की जाएगी। इसके लिए लखनऊ के सरोजनीनगर और मोहनलालगंज क्षेत्र को चिह्नित किया गया है। जहां 21 जुलाई को मोहनलालगंज के ग्राम पुरसैनी में करीब ढाई हेक्टेयर जमीन पर शक्ति वन की स्थापना की जाएगी। इस वन में 2500 पौधे रोपे जाएगे। इस वन की निगरानी महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर महिलाओं के हाथ में रहेगा। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि वन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए शक्ति वन तैयार किया जा हा है। पौधारोपण के लिए गड्ढा खोदकर उसमे गोबर की खाद डाली जा चुकी है। जबकि 24 जुलाई को सरोजनीनगर में युवा वन की स्थापना की जाएगी। इन वन में 1000 से ज्यादा पौधे रोपे जाएगे। इस वन की कमान स्क...