नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- राजधानी लखनऊ में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। रहीमाबाद के कैथुलिया गांव के बाद बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन पर लोहे का दरवाजा रखा गया। इसके साथ ही पटरियो में लगने वाली पन्ड्रोल क्लिप भी गायब मिली। जानकारी होने पर तत्काल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उतरेठिया स्टेशन इंचार्ज ने गड़बड़ी पाए जाने पर सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय के मुताबिक मंगलवार को बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के मध्य डाउन लाइन किमी 1039/12-14 को बाधित किया गया। रेलवे ट्रैक पर किसी ने लोहे का दरवाजा रख दिया। रेलवे लाइन बाधित होने की जानकारी अनिल को मोबाइल फोन पर दी गई। जिसके बाद गैंगमेन दुर्गेश को मौके पर भेजा गया। छानबीन करने पर रेलवे ट्रै...