लखनऊ, अक्टूबर 19 -- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम योजना सेक्टर एफ में सामुदायिक केंद्र और सेक्टर 6 में निर्मित लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। इसका निर्माण एचएएल के सीएसआर फंड से एलडीए ने किया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के चारों ओर सर्कुलर ट्रेन चलाने के लिए भी पैसा स्वीकृति हो चुका है, सर्वे का काम चल रहा है। कहा कि मैं सांसद रहूं या न रहूं, विकास के लिए मेरी प्रतिबद्धता कायम रहेगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री ने जानकीपुरम विस्तार योजना के अटल चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चौराहे पर पूर्व राष्ट्रपति की कांस्य प्रतिमाओं का वर्चुअल अनावरण किया। इस दौरान रक्षामंत्री ने 250 ओपन जिम की आधारशिला रखी तथा 1250 सोलर स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया। ये सभी क...