प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 19 -- राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जे की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। नगर निगम अफसरों की जांच में 55 प्रॉपर्टी डीलरों की करतूत सामने आई है। ये सरकारी जमीनों पर निर्माण की अनुमति यानी एनओसी मांग रहे थे। इनकी करीब 400 बीघे सरकारी जमीन पर कब्जा करने की तैयारी की थी। आरोपियों में कई भू-माफिया भी शामिल हैं, जो नगर निगम ही नहीं, बल्कि सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग की जमीनों पर कब्जा कर प्लॉटिंग का खेल खेलना चाहते थे। जांच में पाया गया है कि ये डीलर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उसे निजी संपत्ति बता रहे थे। नक्शा पास करवाने के लिए नगर निगम से एनओसी मांग रहे थे। कुछ ने तो अर्बन सीलिंग की जमीनों को भी निजी बताकर एनओसी के लिए आवेदन किया था।छोटे कर्मचारियों को साध एनओसी प्रक्रिया में सेंध इन 55 मामलों में नगर निगम...