बरेली, अगस्त 26 -- आईसीएआर, आईआईएसआर लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बरेली के शिक्षक सम्मानित हुए। लखनऊ में हुए आयोजन में बरेली कॉलेज के प्रो. एपी सिंह को फांउडर ऑफ द एनवारयमेंटल व प्रो. राजेंद्र सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने प्रो. राजेंद्र सिंह, सभी शोधार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। हमारे अध्यापक व शोधार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह उपलब्धि आने वाले शोधार्थियों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित करेगी। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल शिक्षा और शोध की गुणवत्ता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में सतत विकास की दिशा में कार्य करने का उत्साह भी जगाते हैं। प...