बहराइच, अप्रैल 30 -- बहराइच, संवाददाता। उद्यान विभाग के 50 वर्ष पूरे होने पर पहले औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन लखनऊ में किया गया। इनमें प्रगतिशील किसानों कसे सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाले किसानों में ओम प्रकाश मिश्र, ग्राम-पयागपुर बहराइच के एक प्रगतिशील कृषक हैं। आम, अमरूद, नीबू के साथ सहफसली के रूप में शाकभाजी, मिर्च एवं प्याज की खेती की जा रही है। राम कुमार चौधरी, ग्राम-अहिरौरा ब्लक चित्तौरा के प्रगतिशील कृषक हैं। इनके द्वारा शाकभाजी के अतिरिक्त ड्रेगन फ्रूट की खेती की जा रही है। ड्रेगन फ्रूट की खेती से इन्हें अन्य फसलों की तुलना में गुणोत्तर लाभ प्राप्त हो रहा है। ड्रेगन फ्रूट के उत्कृष्ट उत्पादन के लिए उद्यान मंत्री जी द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया। पार्वती देवी, ग्राम-सोहरवा, चित्तौरा की प्रगतिशील कृषक हैं। इनके द्वार...